How to link pan card to aadhar card. | पेन कार्ड की आधार कार्ड से कैसे link करें?
नमस्कार आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे जोड़ सकते हैं वह भी कुछ ही मिनटों में पूरा प्रोसेस कर सकते हैं।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे link करें?
मैं यह पोस्ट आपके लिए इसीलिए लेकर आया हूं क्योंकि मुझे पता है कि अगर आप पुराने पैन कार्ड बना चुके हैं तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं होगा, मगर अगर आप नया पैन कार्ड बनाए हो तो वह आधार कार्ड से जुड़ा हुआ ही रहेगा फिर भी आप एक बार प्रज्ञा केंद्र मे जाकर आवश्यक जांच करवा ले. की आपका पैन कार्ड आधार से जुडा हुआ है कि नहीं क्योंकि अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं रहेगा तो आपका पैन कार्ड का सारा काम रोक दिया जाएगा, पैन कार्ड से संबंधित आपको भी काम को नहीं कर पाओगे, इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करके रखें,
तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप घर बैठे पेन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े?
पैन कार्ड को आधार से जोड़ने मे कितना चार्ज लगेगा?
अगर आप घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना जानते हैं और पेमेंट करना चाह रहे हैं तो आपको सिर्फ ₹1000 का चालान लगेगा जो की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भरना होगा, मगर आपके अगर किसी भी प्रज्ञा में चले जाएंगे तो आपको ₹1200 देना होगा या उसके हिसाब से चार्ज एक्स्ट्रा देना होगा, जिसमे ₹1000 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जाएगा और वह जो प्रक्रिया करेगा उसको ₹200 या अपने हिसाब से अपना मेहनत का चार्ज मांगेगा वह पूरा मिलाकर आपको लगभग ₹1200 का पेमेंट करना होगा।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे जोड़े?
आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले हमारा द्वारा दिया गया दिशा निर्देश को पालन करना होगा:-
1-सबसे पहले आप गूगल ओपन करें और सर्च बार मे सर्च करें.
2- income tax department, और ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये.
3-आप आप "Link Aadhar "पर क्लिक कर अंदर चले जाये।
4- अब आप पेन नंबर और आधार नंबर दोनों को भर कर VALIDATE बटन पर क्लिक करे।
5- फिर दो बार पेन नंबर भरने का आप्शन आयेगा उसे भरे और मोबाइल नंबर भी भरे।
6- अब OTP गया होगा उसे भरे।
7-उसके बाद CONTINIUE बटन बार क्लिक करे के INCOME TAX के आप्शन पर क्लिक करें।
8-अब ASSESMENT YEAR चुने और TYPE OF PAYMENT में OTHERS RECEIPT 500 को ही चुने साथ ही FEE FOR DELAY IN LINKING PAN WITH AADHAR को ही चुने।
9- अब CONTINITU कर के PAYMENT GATWAY INCLUDING UPI पर क्लिक करे और अपने बैंक को चुने जैसे HDFC BANK बैंक।
10- अब आपके समने एक QR CODE आयेगा जिसे स्काने कर पेमेंट कर दे और रेसिविंग प्राप्त कर ले।
11 - आधा घंटा के बाद फिर से एक बार OTP भेजने का आप्शन आयेगा जिसे भेज के पूरा प्रोसेस कर ले और आपका काम पूरा ख़त्म हो जायेगा।
अब आप चिंतामुक्त रहे अब आपका काम आगे इनकम टैक्स वाले कर देंगे 48 घंटा के अन्दर , अगर आप हमारे स्वर बताये गए दिसानिर्देश का पालन कर किये होंगे तो अप चिंता मुक्त रहे , इसमें मैं आपका सिर्फ 1000 का चालान का पेमेंट लगा होगा बाकि का चार्ज नहीं देना होगा।
धन्यवाद
READ MORE:-
# Railway UMID Card kaise Banaye?
#CMEGP Loan Kaise Apply Karen?
#MSME या उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे?
#ऑनलाइन जीoएसoटीऔर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
#ऑनलाइन पीo एफo बैलेंस चैक कैसे करें।
अब आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक कर के ऑफिसियल वेब साईट पर आराम से जा सकते है धन्यवाद्