Type Here to Get Search Results !

Guruji Student Credit Card (GSCC)

गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनांये और उनसे लोन के लिया कैसे अप्लाई केरे 


नमस्कार, आज मै आप सब को बताने वाला हूँ की आप गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड Guruji Student Credit Card (GSCC) कैसे बनाये और इसमें लगने वाले दस्तावेज कौन कौन से है और अन्य जानकारी देने वाला हूँ इसलिए आप हमसे जुड़े रहे साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दे ताकि मुझे ऐसा ही पोस्ट बनाने की प्रेरणा मिलता रहे और आप की सेवा करते रहे। तो चलिए शुरू करते है:-



गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड Guruji Student Credit Card (GSCC) कैसे बनाये :-

इस कार्ड की मदद से जो स्टूडेंट आगे की पढाई करना चाह रहा है वो इस  कार्ड को बना सकते है इस कार्ड की ममद से आप को १५ लाख तक का एजुकेशन लोन मिलता है आगे की पढाई करने के लिए काम आता है

इसे बनान्रे के लिए निम्न लिखित दस्तावाज की जरुरुता पड़ने वाली है 

आज मै बताने वाला हूँ की आप को कौन कौन स दस्तावेज की जरुरत पड़ने वाली है:-

आवेदक का दस्तावेज :- 

  • पेन कार्ड ( 4 लाख से ऊपर)।
  • आधार कार्ड।
  • एक फोटो।
  • एक सिग्नेचर।
  • मोबाइल।
  • बैंक डिटेल।
  • इंस्टिट्यूट का डिटेल।
  • क्लास 10 का डिटेल और 12 का डिटेल।
  • JEE/NEET या अन्य प्रवेश परीक्षा रैंक कार्ड (अगर applicable हो)।

पेरेंट्स का दस्तावेज :- 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • फोटो
  • सिग्नेचर 
  • मोबाइल 
  • कैंसिल चेक बैंक डिटेल 

इंस्टिट्यूट का डिटेल :-

  • इंस्टिट्यूट बैंक डिटेल 
  • इंस्टिट्यूट कोर्स फी डिटेल 
  • कोर्स का डिटेल जो वो करना चाह रहा है 



-शर्तें (Eligibility):

  • झारखंड के निवासी होने चाहिए
  • 10वीं या 12वीं झारखंड से पास की हो
  • उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए
  • पहले किसी और scheme या bank से loan ना लिया हो





धन्यवाद 
Tags

Post a Comment

0 Comments