Type Here to Get Search Results !

online gst registration process | ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

online gst registration process | ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें



 नमस्कार, मै आपको झारखंड में होने GST Registration का पूरा जानकारी देने वाला हूँ, जिसमें शुरुआत लॉगिन से लेकर Approval तक सब कुछ एक एक कर बताने वाला हुँ , ताकि आप खुद बिना किसी CA के ऑनलाइन घर बैठे कर पाएंगे।



Jharkhand में Online GST Registration
 


GST Registration कब करना जरुरी है:-

अगर आप निम्नलिखित मे से किसी एक पर आते है तब आप gst रजिस्ट्रेशन कर सकते है:-


1-अगर आपका सालाना कारोबार ₹40 लाख है या उससे अधिक है गुड्स मे तब रजिस्ट्रेशन कर लेना जरुरी है।


2- अगर आपका सालाना ₹20 लाख (Services) है या उस से ज्यादा है तब gst रजिस्ट्रेशन करना होता है।


3- अगर आप दूसरे राज्य (Inter-State) में माल/सेवा बेचते हैं यह देते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।


4- अगर आपको वास्तु के साथ सेवा को आप E-commerce (Amazon, Flipkart आदि) माध्यम से बिक्री करते हैं तो आप को gst रजिस्ट्रेशन करना भी आती आवश्यक हो सकता है 



   जरूरी दस्तावेज़


( PDF/JPG फॉर्मेट में होने चाहिए साथ ही पूरा साफ साफ पढ़ाई जानी चाहिए।)


व्यक्तिगत (Individual / Proprietorship):


#पैन कार्ड (Proprietor का)

#आधार कार्ड

#पासपोर्ट साइज फोटो

#मोबाइल नंबर 

# Email ID 



बिज़नेस एड्रेस प्रूफ:


#बिजली बिल 

#Municipality tax receipt

#Rent Agreement



बैंक डिटेल्स:

Bank Passbook का पहला पेज



अगर Partnership / Company है तो आप को निम्नलिखित दस्तावेज देने की अवसकता होंगी, और ऊपर जो बताया गया है वो इंडिविजुअल का हैँ यानि एक आदमी द्वारा चलाया गया बिज़नेस:-


#Partnership Deed

#Partners/Directors के PAN,

# Aadhaar आवेदक का

#एक पासपोर्ट साइज फोटो.


अब आइये जानते है की रजिस्ट्रेशन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को। इसके लिए आपको नीचे दिया गया संपूर्ण प्रक्रिया को एक-एक कर सहि तारिका से समझना होगा तभी आप जा कर सही तरीका से घर बैठे gst का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे:-


जिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस


Step 1: गूगल पर जा कर GST Portal ओपन करना होगा।


Step 2: New Registration चुनें और रजिस्ट्रेशन करें जिसमे आपको अपना राज्य, जिला, बिज़नेस का नाम, पैन नम्बर, और ईमेल भर कर सबमिट कर दे।



Submit करने पर TRN (Temporary Reference Number) मिलेगा।



Step 3: फिर TRN से Login करे।


Step 4:- अब आप के सामने 10 सेक्शन आएंगे जिसे एक एक कर भरना होगा.


1. Business Details

2. Promoter/Partner Details

3. Authorized Signatory

4. Principal Place of Business

5. Additional Place of Business (अगर हो)

6. Goods/Services की Details (HSN/SAC Code)

7. Bank Details

8. State Specific Information

9. Document Upload

10. Verification





Step 5: अब आप के सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन आप जायेगा.


फोटो, PAN, Aadhaar, Bank proof, Address proof अपलोड करें। जो की PDF या JPEG के रूप मे100KB के अंदर अपलोड करें।



Step 6: Verification

Aadhaar e-KYC करें (Mobile पर OTP आएगा)।

अगर Aadhaar e-KYC नहीं कर सकते तो DSC (Digital Signature) से साइन करें।



Step 7: Submit & ARN प्राप्त करें

सबमिट करने के बाद आपको ARN (Application Reference Number) मिलेगा।




नोट :* 3–7 दिन में आपके Email और GST Portal पर GSTIN और Registration Certificate आ जाएगा।

*बैंक खाता आपके नाम या फर्म के नाम का होना चाहिए।

*बिज़नेस का नाम PAN के नाम से match होना चाहिए।

*सभी डॉक्यूमेंट साफ, readable और clear scan हों।







READ MORE:-

# Railway UMID Card kaise Banaye?

#CMEGP Loan Kaise Apply Karen?

#MSME या उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे?



 धन्यवाद्

Tags

Post a Comment

0 Comments