Type Here to Get Search Results !

jharkhand me caste certificate kaise banaye | documents required for making caste certificate in jharkhand

jharkhand me caste certificate kaise banaye  | documents required for making caste certificate in jharkhand




 नमस्कार, आज मै आप सभी को झारखण्ड मे बनने वाले जाती प्रणाम पत्र जिसे अंग्रेजी मे कास्ट सर्टिफिकेट कहते है उसके बारे मै जानकारी देने वाला हुँ तो चलिए जानते है की जाती प्रमाण पत्र मे बारे मै सम्पूर्ण जानकारी, पर इससे पहले आप को हमारे वेबसाइट को फॉलो करना होगा साथ ही शेयर भी करना होगा, इसे धमकी नहीं अनुरोध समझिये।



 जाती प्रणाम पत्र क्या बनाये?

अगर आप झारखंड में रह रहे हैं तो आपको पता होगा कि झारखंड में रहने पर किसी भी काम को करने के लिए आपको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो भारत में रहने वाली नागरिकों को अधिकतर काम नहीं होगा। इसीलिए आपसे अनुरोध है कि इतना जल्दी से जल्दी हो सके अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने।



दस्तावेज ( अविवाहित महिला के लिए):- 

एक जाती का फॉर्म भरना होगा जो की किसी भी प्रज्ञा केंद्र मे मिल जायेगा।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का वोटर कार्ड या पिता का वोटर कार्ड
  • घर का बिजली बिल 
  • खतीयान का फोटो कॉपी
  • रसीद का फोटो कॉपी ( उसी खतीयान का होना चाहिए)


नोट:- (1) सभी दस्तावेज एक ही पते का होना चाहिए। 

(2) जाती प्रणाम पत्र हमेशा खटियान से ही बनता है न की डीड से ना अन्य पेपर से)



दस्तावेज ( विवाहित महिला के लिए):- 

एक जाती का फॉर्म भरना होगा जो की किसी भी प्रज्ञा केंद्र मे मिल जायेगा।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का वोटर कार्ड या पिता का वोटर कार्ड
  • घर का बिजली बिल ( पिता जी के यहाँ का होना चाहिए)
  • खतीयान का फोटो कॉपी ( पिता जी के यहाँ का होना चाहिए)
  • रसीद का फोटो कॉपी ( उसी खतीयान का होना चाहिए)


नोट:- (1) सभी दस्तावेज एक ही पते का होना चाहिए। 

(2) जाती प्रणाम पत्र हमेशा खटियान से ही बनता है न की डीड से ना अन्य पेपर से)


दस्तावेज ( अविवाहित/विवाहित पुरुष के लिए):- 

एक जाती का फॉर्म भरना होगा जो की किसी भी प्रज्ञा केंद्र मे मिल जायेगा।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का वोटर कार्ड या पिता का वोटर कार्ड
  • घर का बिजली बिल 
  • खतीयान का फोटो कॉपी
  • रसीद का फोटो कॉपी ( उसी खतीयान का होना चाहिए)


नोट:- (1) सभी दस्तावेज एक ही पते का होना चाहिए। 

(2) जाती प्रणाम पत्र हमेशा खटियान से ही बनता है न की डीड से ना अन्य पेपर से)


आशा करते है की आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा  अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से क्या शेयर करें, धन्यवाद






READ MORE:-

# Railway UMID Card kaise Banaye?

#CMEGP Loan Kaise Apply Karen?

#MSME या उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे?

#ऑनलाइन जीoएसoटीऔर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

#ऑनलाइन पीo एफo बैलेंस चैक कैसे करें।




अब आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक कर के आप इ कल्याण के ऑफिसियल वेब साईट पर आराम से जा सकते है धन्यवाद्

Tags

Post a Comment

0 Comments