voter card apply online
कोई तकनीकी समस्या के कारण मैं अभी वेब से जानकारी नहीं ला पा रहा हूँ, लेकिन मैं आपको झारखण्ड में वोटर कार्ड (Voter ID Card) ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया अपने ज्ञान के आधार पर बता देता हूँ —
झारखण्ड में वोटर कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया
झारखण्ड मे ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाना हो तो आप को मै निम्नलिखित स्टेप बता रहा हूँ जिसे आप एक बार मे ही समझ जाओगे और अपने आप आप अपना नया वोटर कार्ड बना सकते है है वो भी कुछ ही मिनटों मे, तो चलिए जानते है की आप कैसे अपना वोटर कार्ड कैसे बनाये:-
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ जो की भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक वेबसाइट है।
Step 2: नया पंजीकरण (New Registration) इसके लिए निम्नलिखित चरण है:-
चरण 1:- वेबसाइट पर “Login/Register” पर क्लिक करें।
चरण 2. यदि आपका खाता नहीं है, तो “Don’t have account? Register as new user” पर क्लिक करें।
चरण 3. अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाएं।
चरण 4. OTP से वेरिफाई करें और लॉगिन करें।
Step 3: नया वोटर कार्ड आवेदन (Form 6) पर click कर फॉर्म भरना सुरु कर दे:-
1. लॉगिन करने के बाद “Apply for new voter ID (Form 6)” चुनें।
2. मांगी गई जानकारी भरें:
नाम, पिता/पति का नाम
जन्म तिथि
लिंग
पता (झारखण्ड का)
विधानसभा क्षेत्र
3. पासपोर्ट साइज फोटो और प्रमाणपत्र अपलोड करें
Age proof: जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं की मार्कशीट
Address proof: आधार कार्ड / बिजली बिल / राशन कार्ड आदि
Step 4: सबमिट करें
सभी विवरण जांचने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
Step 5: आवेदन की स्थिति देखें
आपको एक Reference ID / Application Number मिलेगा।
उससे आप “Track Application Status” सेक्शन में जाकर स्थिति देख सकते हैं।
Step 6: वोटर कार्ड डाउनलोड करें
जब आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आप “Download e-EPIC” सेक्शन से डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
| SITE. | LINKOFFI |
|---|---|
| OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
| DOWNLOAD CARD | CLICK HERE |
| TRACK CARD | CLICK HERE |
| FORM 6 | CLICK HERE |