Q&A for Pan Card
प्रश्न:-क्या 18 साल से निचे वालो का pan card बनाया जा सकता है?
उत्तर:- हाँ, 18 साल से निचे वालो का pan card भी बनाया जा सकता है जिसे minor pan card कहते है,पर हाँ उस pan card मे पिता का नाम नहीं रहता है और साथ मे सिग्नेचर भी नहीं रहता है, इसलिए 18 साल के बाद फिर से pan card अपडेट करना होता है ताकि सिग्नेचर और पिता के नाम आप जायेगा|
प्रश्न:-क्या 18 साल से ऊपर वालो का pan card बनाया जा सकता है?
उत्तर:- हाँ, 18 साल से ऊपर वालो का pan card भी बनाया जा सकता है जिसे major pan card कहते है, ये pan card हमेशा के लिए ओरिजिनल बन जाता है।
प्रश्न :- पैन कार्ड कितने दिन में बन के आ जाता है ?
उत्तर :- अमूमन पेन कार्ड १०-१५ दिन के अन्दर डाक द्वारा घर पहुच जा है पर आप पेन कार्ड बनवाते समय जो ईमेल दिए होंगे उस मेल में ३ दिन में आ जाता है जिससे आप सारा काम आसानी से कर सकते है .
थैंक्स