How to apply pan card online in mobile easy steps in hindi
नमस्कार आज के इस पोस्ट पर मैं आप सभी के लिया ऑनलाइन PAN Card (Permanent Account Number) बनाने की पूरी जानकारी दे रहा हूँ वो भी एकदम आसान और स्टेप वाइज , तो चलिए जानते है की आप घर बैठे पैन कार्ड अपने मोबाइल से कैसे बना सकते है ,
PAN Card क्या है?
PAN Card एक यूनिक 10-अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है अर्जिथात इसम अल्सेफाबेट और नंबर दोनों ही मिला हुआ होता है इसलिए इसे अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर कहते है यह Income Tax Department द्वारा जारी करता है। यह आपकी वित्तीय पहचान (Financial Identity) के रूप में काम करता है।
PAN Card की ज़रूरत कब पड़ती है?
- बैंक अकाउंट खोलते समय पेन कार्ड का डिमांड किया जाता है इसलिए आपको पेन कार्ड बनवाना होता है
- इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय पेन कार्ड का डिमांड किया जाता है इसलिए आपको पेन कार्ड बनवाना होता है
- ₹50,000 से ज़्यादा की रकम ट्रांज़ैक्शन में पेन कार्ड का डिमांड किया जाता है इसलिए आपको पेन कार्ड बनवाना होता है
- वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने/बेचने पेन कार्ड का डिमांड किया जाता है इसलिए आपको पेन कार्ड बनवाना होता है
- पासपोर्ट या लोन के लिए आवेदन मे पेन कार्ड का डिमांड किया जाता है इसलिए आपको पेन कार्ड बनवाना होता है
ऑनलाइन PAN Card कैसे बनाएं?
आप NSDL (Protean eGov) या UTIITSL की वेबसाइट से ऑनलाइन PAN Card बना सकते हैं। पर मैं आप को इस पोस्ट पर NSDL से पेन कार्ड कैसे बनाये उसके बारे में बताने वाला हूँ अगर आप चाहते है की UTITSL से पेन कार्ड कैसे बनाये उसके लिए पोस्ट लिखू तो कमेंट में UTI टाइप करे , आपके लिए पेन कार्ड बनान्रे का प्रोसेस आ जायेगा ,
NSDL (Protean eGov) वेबसाइट से
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
1.सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये जो की निचे दिया हुआ है .
2. वेबसाइट खोलें और "Apply Online" चुनें।
3. "Application Type" में चुनें —
New PAN – Indian Citizen (Form 49A)
3. अपनी जानकारी भरें — नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।
4. OTP से मोबाइल वेरिफाई करें।
5. अब लॉगिन कर के फॉर्म भरें (पिता का नाम, पता, आदि)।
6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें:
पहचान प्रमाण (ID Proof): Aadhaar, Voter ID आदि
पता प्रमाण (Address Proof): बिजली बिल, राशन कार्ड आदि
जन्मतिथि प्रमाण (DOB Proof): Aadhaar या जन्म प्रमाण पत्र
7. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
8. फीस भरें (₹106.00 लगभग)
9. सबमिट करें और Acknowledgment Number नोट कर लें।
10. 15-20 दिन में आपका PAN Card घर आ जाएगा।
(PDF e-PAN कुछ घंटों में ईमेल पर आ सकता है)
| SITE | LINK |
|---|---|
| Official Website | Click Here |
| More Details👉 | Click Here |
THANKS